जौनपुर: न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पुलिस के रवैये को लेकर है आक्रोश 

केराकत जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठकअध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव कीअध्यक्षता व महामंत्री के संचालन में सम्पन्न हुई।बैठक में गत दिवस पूर्व महामंत्री मुकेश शुक्ल एडवोकेट के ऊपर विपक्षियों  द्वारा तलवार लहराने वाले के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मुल्जिम की गिरफ्तारी न करने पर आक्रोश व्यक्त किया गया तथा पुलिस  प्रशासन से तत्काल मुल्जिमों की तलवार के साथ गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की गयी। तथा तहसील बेंच द्वारा मासिक  बैठक की अनदेखी किये जाने,वादों के पत्रावलियों में समय से आदेश पारित न करने ,तथा पुराने दस्तावेजों में दाखिल खारिज न करने पर भी अधिवक्ताओं ने अपने रोष का इजहार करते हुए विरोध में सर्व सम्मत से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। बैठक में अखिलेश कुमार पान्डेय,अनुपम शुक्ला, नम:नाथ शर्मा, महेंद्र पान्डेय, सुबाष शुक्ल, मुकेश शुक्ल,  अशोक यादव,राम बचन,रितेश श्रीवास्तव, इन्द्र जीत यादव, सुनील कुमार वि·ाकर्मा,सुनील पांडेय, मान्धाता सिंह, राजेश पान्डेय, दिनेश पान्डेय, दिनेश शुक्ल हिरेन्द्र यादव, सुरेश कुमार एवं छोटेलाल निडर आदि उपस्थित रहे। 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें