नया सवेरा नेटवर्क
छ: माह से मानदेय न मिलने पर सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी
बक्शा जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम रोजगार सेवकों ने शुक्रवार को जिला महामंत्री राकेश कुमार के नेतृत्व में हनुमानगढ़ी मन्दिर पर बैठक कर विगत 6 माह से मानदेय न मिलने पर सरकार के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई। दीपावली जैसे पर्व पर भी मानदेय न मिलने से क्षुब्ध रोजगारसेवकों ने कहा कि इतने अल्प मानदेय को भी सरकार नही दे सकती जो बहुत ही दु:खद है। महामंत्री राकेश ने कहा कि छ: माह से मानदेय बकाया है जिससे ग्राम रोजगार सेवकों का मनोबल टूट रहा है भारत वर्ष के महापर्व दीपावली पर भी हमलोगो का मानदेय न मिलना कष्टप्रद है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष ब्लॉक का कोई भी रोजगार सेवक दीपावली का पर्व नही मनाने का निर्णय लिया है। इतना ही नही अगर एक सप्ताह के अंदर शासन द्वारा मानदेय नहीं दिया जाएगा तो हम सभी रोजगार सेवक मनरेगा के समस्त कार्य बंद करके हड़ताल पर रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष आशीष कुमार, महेंद्र यादव, रमाकांत यादव, जय शंकर यादव, सचिन पांडेय, ओम प्रकाश, राम आसरे, मनीषा वि·ाकर्मा, पूजा देवी, आरती वि·ाकर्मा, प्रिया सिंह सहित दर्जनों रोजगार सेवक मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ