जौनपुर: धनतेरस पर पुलिस ने किया रूट मार्च | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार के पर्यवेक्षण में त्यौहारो के दृष्टिगत व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा व प्रभारी निरीक्षक केराकत रामजन्म यादव द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया तथा भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की संघन चेकिंग/पैदल गश्त व सोने चांदी की दुकान पर सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया। संवेदनशील मार्गों पर भ्रमण करते हुये पर्याप्त पुलिस बल के साथ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनो के विरु द्ध संघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा पैदल गश्त की गयी। इस मौके पर चौकी प्रभारी जुगल किशोर राय अपने हमराहियों के साथ दिखाई दिए।