नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में पिकप वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी छोटे लाल (60) पुत्र सहदेव अपने दरवाजे पर खड़ा था,तभी सामने से आ रही पिकप अनियन्त्रित होने से वह उसकी चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन तत्काल उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक अशोकपुर कलॉ निवासी विपिन वर्मा के विरु द्ध मुकदमा पंजीकृत कर शव को अन्त्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ