जौनपुर: वोट डालने के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए:डॉ.कुहासा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पीजी कॉलेज में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

मड़ियाहूं जौनपुर। शनिवार को मड़ियाहूं पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान महाविद्यालय के श्रीमती अशर्फी सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरु आत प्राचार्य प्रोफेसर एसके पाठक व उप प्राचार्य प्रोफेसर आञ्जनेय कुमार पांडेय, वरिष्ठ प्रोफेसर अजय कुमार वर्मा तथा मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभारी डॉ जनमेजय जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर एस .के. पाठक ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढि़यों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ सुजीत  कुमार पटेल तथा डॉ विवेक कुमार प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। छात्रा ज्योति तिवारी को मतदाता जागरूकता अभियान का ब्राांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर डॉ कुहासा रानी ने कहा कि  वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर प्रोफेसर सुमन सिंह, डॉ.अमिताभ पाण्डेय,डॉ दुर्गे·ारी पांडेय, डॉ रेणुका पांडेय, वंदना दूबे डॉ शिवपूजन कुरील, डॉ चंद्रकांत रावत, डॉ. रविन्द्र कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जनमेजय जायसवाल ने किया।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ