जौनपुर: अष्टम आयुर्वेद व धनवंतरी दिवस का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पर्यावरणीय लोहिया पार्क में हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। नगर के पर्यावरणीय लोहिया पार्क में शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीशचंद्र यादव द्वारा भगवान धनवंतरी को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई। जिसमें विभाग की तरफ से डॉ अशोक कुमार, डॉ राजीव जायसवाल, डा. विमल सेठ, डा. श्री कांत पांडे, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. विजेंद्र सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ. सुदशर््ान बिंद, डॉ.सुजीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ.अनिल कुमार सिंह, अरविंद वि·ाकर्मा, देवराज मौर्य, सुरेशचंद मौर्य योग प्रशिक्षक अरविंद कुमार यादव, मयंक विक्रम सिंह, अमित कुमार सिंह, श्रीमती गरिमा सिंह, श्रीमती वंदना साहू, श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती नीतू यादव, कुमारी सुप्रिया सिंह, श्री प्रदीप पांडे, मनोज सिंह, निलेश यादव, दिनेश चंद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में योग के संबंध में अरविंद कुमार यादव द्वारा जल नेति, सूत्र नेति, वक्रासन ,मयुर आसन का प्रदशर््ान किया गया। संचालन डॉक्टर प्रदीप सिंह एवं दीपक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रु प से सीडीओ साई तेजा सीलम, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ कमल, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ मनीषा अवस्थी, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी डॉ मनोज वत्स उपस्थित रहे।