जौनपुर: एसडीएम ने रूई धुनाई करने वालों को दी चेतावनी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने नगर के गोलावार्ड में नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान नागरिकों की शिकायत को काफी गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने रूई धुनाई करने वालों को चेतावनी दिया कि भविष्य में रूई धुनाई करते पाये जाओगे तो विधिक कार्यवाही की जायेगी। नागरिकों की शिकायत थी कि घनी आबादी वाले वार्ड में कुछ लोग रूई की धुनाई करते हैं जिसके फलस्वरूप उड़ने वाले गर्दो गुबार से प्रदूषण फैल रहा है। जिसके चलते नागरिकों का सांस लेना दूभर हो गया है। इस प्रदूषण से स्वांस अथवा अन्य भयंकर बीमारी हो सकती है। यही नहीं कुछ लोगों ने आवागमन मार्ग पर कुछ सामान रख कर अतिक्रमण कर लिये हैं। जिसके चलते लोगों के आवागमन में काफी कठिनाई उठानी पड़ती है। उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत के कर्मचारियों से इस पर पैनी नजर रखने तथा अगर कोई प्रदूषण व अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहा है तो उसकी रिपोर्ट तत्काल भेजने का निर्देश दिया ताकि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर नगर पंचायत प्रतिनिधि कृष्ण कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।

%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20A%20to%20Z%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
