जौनपुर: परीक्षा समिति विद्या परिषद से अनुमोदित गोल्ड मेडल की सूची में हुआ परिवर्तन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

एजेंसी की गड़बड़ी के चलते चार प्राइवेट छात्रों का था सूची में नाम

टीडी कॉलेज की आपत्ति के बाद पकड़ में आया मामला

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर दिन-रात जुटा हुआ है वहीं सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले गोल्ड मेडल की सूची में विद्या परिषद परीक्षा समिति के अनुमोदन के बाद परिवर्तन किया गया। यह गड़बड़ी एजेंसी के द्वारा की गई थी। जिसे लेकर तमाम सवाल उठने लगे हैं। दीक्षांत समारोह में सम्मानित करने के लिए वर्ष 2023 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले स्नातक परास्नातक के गोल्ड मेडल की सूची तैयार की गई और सूची जारी करके वि·ाविद्यालय ने आपत्ति भी मांगा जिसके बाद सूची में परिवर्तन हुआ। फाइनल सूची पर बैठक कर निर्णय किया गया। इस बाद  परीक्षा समिति , विद्या परिषद की बैठक हुई । जिसमें सूची को अनुमोदित किया गया और सभी सूची धारकों को लेटर भी वि·ाविद्यालय जारी कर दिया। इसी क्रम में फिलासफी में आदशर््ा वर्मा टीडी कॉलेज, पॉलिटिकल साइंस में ·ोता सिंह टीडी कॉलेज, संस्कृत में अंकित सिंह टीडी कॉलेज, सोशलॉजी में दीपिका मिश्रा टीडी कॉलेज का नाम शामिल था । जिसे परीक्षा समिति विद्या परिषद ने अनुमोदन कर फाइनल कर दिया और इन छात्रों में भी खुशी थी लेकिन जब टीडी कॉलेज को उनकी जानकारी हुई ऐसे छात्रों की नाम तलाश में लगा तो संस्थागत छात्रों में एक भी छात्र नहीं पाए गए। जिसने टीडी कॉलेज ने वि·ाविद्यालय में आपत्ति दर्ज कर दी कि यह पात्र छात्र नहीं है और किस तरह आए, खोजबीन की गई तो पता चला यह चारों छात्र प्राइवेट हैं। एजेंसी की इतनी बड़ी लापरवाही के चलते इनका परीक्षा समिति, विद्या परिषद से सूची का अनुमोदन हो गया। जब मामले का खुलासा हुआ तो वि·ाविद्यालय के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में बिना परीक्षा समिति विद्या परिषद को खबर दिए ही सूची में परिवर्तन किया गया। वहीं पुराने छात्रों ने विरोध जताया कि हमें सूची में शामिल कर बाहर किस लिए किया गया है। इधर सही छात्रों का नाम आने से सभी ने खुशी जाहिर किया। वि·ाविद्यालय की यह लापरवाही में काफी लोगों ने सवाल खड़े कर दिए कि अगर कर्मचारियों की गड़बड़ी होती तो उनके नाम सीधे एफआईआर दर्ज कर दिया जाता और एजेंसी की गड़बड़ी है उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले पर परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह की भी जिम्मेदारी बनती थी और लेकिन बिना परीक्षा समिति और विद्या परिषद के अनुमोदन के इन चार छात्रों का नाम तो शामिल कर लिया गया। अभी इन्हें कार्य परिषद में रखा जाएगा जिसमें उनके नाम पर मुहर लगेगी।कई कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इस मामले में एजेंसी व परीक्षा नियंत्रक के ऊपर कार्रवाई होना चाहिए। बता दे गोल्ड मेडल सूची में अब स्नातक में छात्रों की संख्या 20 हो गई है।  स्नातकोत्तर में छात्रों की संख्या 48 है। जिसमें जौनपुर आजमगढ़ गाजीपुर मऊ कालेजो के कॉलेज के सर्वोच्च पाने वाले छात्रों को शामिल किया गया है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ