नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एसआरएस हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के संचालक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अभय प्रताप सिंह ने हॉस्पिटल के साथ साथ नईगंज तिराहे के समीप तेज डॉयग्नोस्टिक सेंटर जल्दी ही संचालित होगा।
यह डॉयग्नोस्टिक सेंटर आधुनिक तकनीकियों एवं योग्य डॉक्टरों द्वारा संचालित होगा। इसमें मुख्य रूप से रेडियोलॉजिस्ट गोल्ड मेडलिस्ट एवं डॉ.अभय प्रताप सिंह की पत्नी डॉ.सुष्मिता सिंह होगीं। इन्हीं की देखरेख में यह संस्था चलेगी।
बताते चलें कि दीपावली पर्व से पूर्व डॉ.अभय प्रताप सिंह अपने सगे संबंधियों मित्रों को दीपावली से पूर्व ही एक अलग प्रकार की दीवाल घड़ी उपहार स्वरूप प्रदान की है। इस मौके पर एसआरएस हॉस्पिटल के प्रबंधक बृजेश सिंह, राजबहादुर सिंह, वंशलोचन सिंह, विजय सिंह, रवि सिंह, सत्य प्रकाश सिंह सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ