नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। सड़क पर बने गहरे गड्ढे कहीं मौत की खार्इं न बन जाए। जिसको लेकर सड़क पर चलने वालों को काफी डर सता रहा है। देखा जाय तो केराकत -जौनपुर मार्ग पर नयी बाजार के पश्चिम छोर तरफ चौकियां गांव मोड़ के पास लबे रोड पर कई जगह काफी गहरा गड्ढा खुद चुका है।जो खार्इं का रूप धारण कर लिया है। आने जाने वालों के लिए लोगों को उक्त गहरे गड्ढे को लेकर मौत का डर सता रहा है। ऐसा नहीं है कि विभागीय अधिकारियों ,प्रशानिक अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को इस गहरे गड्ढे की जानकारी नहीं है क्यों कि सभी लोगों का आवागमन इसी राह पर बराबर बना रहता है। यहीं नहीं देखा जाय तो धर्मापुर बाजार, देवकली,कदहरा,व सिहौली के पास कई जगह बन चुकी गड्ढायुक्त सड़कें आए दिन दुर्घटनाओं का सबब बन चुकी हैं। लोग आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के शिकार होकर घायल हो रहे हैं। शासन,प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही गड्ढायुक्त सड़क की अनदेखी को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ