नया सवेरा नेटवर्क
सर्राफा व्यापारी से एक सप्ताह पूर्व लूट की घटना को दिया था अंजाम
जौनपुर। मंगलवार की भोर में पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में सर्राफा व्यवसायी से लूटपाट करने वाला आरोपी सचिन घायल हो गया जबकि उसके दो आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार दोनों तरफ से हुई गोलीबारी की घटना में कोतवाल मछलीशहर बाल बाल बचे। घायल बदमाश और फरार हुए आरोपियों ने बीते 15 नवम्बर को मछलीशहर इलाके में एक सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटपाट किया था। गिरफ्तार अरोपी के कब्जे से तमन्चा कारतूस, लूट की नकदी, ज्वेलरी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस के अनुसार एसपी डॉ.अजय पाल शर्मा के निर्देशन में थानाध्यक्ष मछलीशहर, थानाध्यक्ष पवारा व थानाध्यक्ष मंुगराबादशाहपुर मय हमराह द्वारा सघन वाहन/संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान एक पल्सर मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति खाखोपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिये, जो पुलिस बल को देखकर तेज रफ्तार से मुड़कर भागने लगे, जिसपर पुलिस बल अपने अपने वाहनों से उनका पीछा किया। पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर फायर कि या गया। जवाबी कार्रवाई में थानाध्यक्ष मछलीशहर एवं थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर तथा थानाध्यक्ष पवारा द्वारा सर्विस पिस्टल से एक-एक राउण्ड फायर किया गया। मौके पर देखा तो एक युवक गिरा पड़ा था। जिसकी पहचान सचिन चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहान ग्राम मरगुपूर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई। उसके पास से तमन्चा, दो कारतूस बरामद हुआ। 15 नवंबर को सर्राफा व्यापारी अशोक सोनी को गोली मारकर लूटी गये पैसों में से 8750 रूपये व एक चेन पीली धातु, एक जोड़ी कंगन पीली धातु, एक जोड़ी झुमका पीली धातु, एक जोड़ी मीना सफेद धातु, एक जोड़ी टप्स सफेद धातु बरामद हुई तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट के बरामद हुई।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ