जौनपुर: यातायात पुलिस ने लोगों को किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चेकिंग के दौरान 480 वाहनों का किया चालान
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा के निर्देशन में 'यातायात माह नवम्बर के दौरान ग्राम विकास इण्टर कालेज खुटहन के अलावा शहर के प्रमुख चौराहा तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रवर्तन की कार्रवाई में 480 वाहनों का चालान किया गया। मंगलवार को उप निरीक्षक यातायात सुशील मिश्र के द्वारा ''यातायात माह नवम्बर 2023"" के दौरान ग्राम विकास इण्टर कालेज खुटहन में जागरु कता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन नही करनें पर, सड़क सुरक्षा, बिना हेल्मेट व सिटबेल्ट के वाहन चलाने पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करते हुए उनको अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरु क करने की शपथ दिलायी गयी। साथ ही साथ शहर के प्रमुख चौराहा तिराहों पर लोगों को व सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को ऐसा न करने की चेतावनी लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करते हुये हटवाया गया न हटाने वाले वाहनों के विरु द्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी तथा यातायात नियमों के उलंघन करने पर प्रवर्तन की कार्रवाई में 480 वाहनों का चालान किया गया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |