नया सवेरा नेटवर्क
समाजसेवी ने पांच सौ जरूरतमंदों में बांटे कंबल
खुटहन जौनपुर। सियरावासी गांव में शुक्रवार को दुर्गापूजा समिति के बैनर तले समाजसेवी सतीश तिवारी के सौजन्य से बतौर मुख्य अतिथि एसपी सिटी बृजेश कुमार के हाथों पांच सौ जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। समारोह को सम्बोधित करते हुए एसपी सिटी ने कहा कि परिस्थितियां व मौसम के अनुरूप किया गया दान ही सर्वोत्तम होता है। कड़ाके की ठंड आने वाली है। ऐसे हालात में गर्म कंबल जरूरतमंदों के लिए बहुत बहुत उपयोगी साबित होगा। विशिष्ट अतिथि खुटहन थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने कहा कि गरीबों निरीहों की सेवा से बढ़कर कोई पूजा नहीं है। धर्म कहता है कि सभी प्राणियों में ई·ार का वास होता है। इससे स्पष्ट है कि हम इनकी सेवा कर भगवान की कृपा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर रचित,मंगेश, सुरेंद्र,सौरभ, मोहन, मुकेश, विष्णु तिवारी, अमरनाथ तिवारी, राधेश्याम तिवारी,राम अनंद पाण्डेय,श्रवण तिवारी, कैलाश नाथ पांडेय सरपंच,लोरिक यादव,मुरारी मिश्रा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता श्रीपाल पाण्डेय व संचालन बिपिन तिवारी ने किया। आयोजक सतीश तिवारी ने आगतो का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ