जौनपुर: धड़ल्ले से चलाए जा रहे बिना मान्यता के विद्यालय | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कार्रवाई के नाम पर महज हो रही खानापूर्ति
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिना मान्यता के कई विद्यालय धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं। सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से मान्यता विहीन विद्यालय चल रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडे द्वारा कई माह पूर्व मान्यता विहीन कई विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए आदेशित किया कि जल्द से जल्द विद्यालय बंद कर दिए जाएं लेकिन कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक भी विद्यालय पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि कुछ माह पूर्व मान्यता विहीन विद्यालयों को नोटिस जारी कर बंद कराया गया था। पर संज्ञान में यह आ रहा है कि कुछ विद्यालय चालू हो गए हैं जांच करके उस पर कार्रवाई की जाएगी।

%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20A%20to%20Z%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)