नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। छठ पूजा के अवसर पर नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के गौरा डिहवा में हनुमान मंदिर के पास स्थित तालाब के घाटों का रविवार दोपहर अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, अधिशासी अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह एवं स्वच्छ भारत मिशन की डीपीएम खुशबू यादव ने निरीक्षण किया। ईओ ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे।लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील किया साथ ही शांति पूर्वक छठ पूजा मनाये का आग्रह किया। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी नाहर यादव, रवींद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ