जौनपुर: आरपी सिंह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के चुने गये अध्यक्ष | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर तहसील के पत्रकारों की मौजूदगी में हुआ चुनाव
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय नगर के एक होटल में शुक्रवार को अपरान्ह मछलीशहर तहसील क्षेत्र के प्रिन्ट मीडिया पत्रकारों की एक आपात बैठक आयोजित हुई जिसमें तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने जौनपुर पत्रकार संघ से सामूहिक त्यागपत्र देकर ग्रामीण पत्रकार एशोशिएशन में शामिल हुए और सर्वसम्मति से तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार आरपी सिंह को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का तहसील अध्यक्ष चुना। बैठक में राम प्रताप सिंह, मो जफर खां, गोपाल पाण्डेय, दीपक शुक्ल, नानकचन्द्र त्रिपाठी, बृजेश कुमार पाण्डेय, मो फहीम अंसारी, आलोक सिंह, अभिषेक सिंह , सौरभ त्रिपाठी, अनुपम कुमार तिवारी, गंगेश बहादुर सिंह , हरेन्द्र प्रताप सिंह , जय प्रकाश तिवारी , पंकज मणि तिवारी, अर्जुन राम, राजकमल श्रीवास्तव, अमित शुक्ल सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित रहे।