जौनपुर: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रदर्शन  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया पुरस्कृत

धर्मापुर जौनपुर। क्षेत्र के जनता जनार्दन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों का ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभा का प्रदशर््ान किया। उच्च प्राथमिक के 400 मीटर दौड़ में पिलखिनी के आर्यन और 200 मीटर दौड़ में नयनसंड के राज ने बाजी मारी। खोखो में कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर व कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय उतरगावां और योगा में उच्च प्राथमिक विद्यालय कबीरु द्दीनपुर प्रथम रहा। गोला फेंक में कंपोजिट विद्यालय सरसौड़ा का विशाल प्रथम रहा। प्राथमिक के 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बमैला का आगमन प्रथम रहा। कबड्डी में समोपुर और खोखो में गद्दोपुर ने बाजी मारी। प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन धर्मापुर के बीईओ अरविंद यादव ने फीता काटकर किया। अध्यक्षता धर्मेंद्र यादव व संचालन विक्रम प्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर मुन्नालाल यादव, स्वतंत्र कुमार, संजय राय, अखिलेश चंद्र यादव, लालबहादुर, मनोज गुप्ता, कमलेश यादव, हवलदार, तसनीम फात्मा, अर्चना रानी, ममता श्रीवास्तव, अभिनव चित्रांशु, संगीता राय, कुमुदनी अस्थाना, संतोष आदि उपस्थित रहे।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ