नया सवेरा नेटवर्क
करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे ट्रैक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 27 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हम्जापुर गांव के निवासी सनोज यादव उर्फ दरोगा 27 वर्ष सिद्धिकपुर समीप एक निजी विद्यालय में वाहन चलाने का काम करता है रोज की तरह सोमवार दोपहर स्कूल में छुट्टी होने के पश्चात सनोज जब बच्चों को छोड़कर वापस लौट रहा था कोठवार बाजार समीप रेलवे क्रॉसिंग बंद थी। लोगो ने बताया सनोज रेलवे फाटक को पार कर ट्रेन को देखने के लिए ट्रैक के करीब आ गया और इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रेन में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूछताछ शुरू कर दी है।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ