नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। कार्तिक शुक्ल पक्ष में अष्ठमी तिथि गोपाष्टमी के अवसर पर सोमवार को नगर के कटरा मुहल्ले में स्थित गौरी गौशाला में गोपूजन का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मन्त्री कृष्ण गोपाल जायसवाल एवं विभाग सम्पर्क प्रमुख, तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वमित्र टण्डन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने गौमाता का पंचो पचार पूजन किया। उनको माल्यार्पण कर वस्त्र धारण कराया और गुड़ खिलाया। गौ पूजन से पूर्व गौमाताओं सहित गौशाला की साफ सफाई करायी गयी। उसके बाद उपस्थितजनों द्वारा गौमाता का तिलक व माल्यार्पण कर विधिवत पूजन किया गया फिर उन्हें वस्त्र पहनाकर उन्हें गुड़ और हरा चारा खिलाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया। विहिप प्रान्त मन्त्री कृष्ण गोपाल जायसवाल द्वारा उपस्थित लोगों को गोपाष्टमी पर गोपूजन के महत्व को बताते हुए गौ दर्शन और उसके पंचगव्य (दूध , दही ,घी ,गोबर ,मूत्र ) को हितकारी बताया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक सानन्द मोदनवाल, डॉ राजेश गुप्ता, विनोद कुमार केशरवानी, सन्तोष यादव, नीरज यादव, राजमणि समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ