नया सवेरा नेटवर्क
बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता का फाइनल आज
करंजाकला जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में मंगलवार को प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता खेला गया जिसमें अयोध्या व गोरखपुर मंडल की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच जीत कर फाइनल मे प्रवेश कर लिया है।जिसका फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा, अयोध्या मण्डल व मिर्जापुर मण्डल के मध्य पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें अध्योध्या की टीम ने मिर्जापुर को 17-09 से पराजित किया। अयोध्या की ओर से राजपति ने 06 गोल व निक्की ने 04 गोल किया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच गोरखपुर व बस्ती के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम ने बस्ती को 17-07 से पराजित किया। गोरखपुर की ओर से अनन्या यादव ने सर्वाधिक 7 गोल दागते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाया। बस्ती से नाजिया ने 4 गोल मारा। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच वाराणसी और सहारनपुर के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम ने सहारनपुर को 18-10 से पराजित किया। वाराणसी की तरफ से नैना व प्रीति यादव ने 6-6 गोल मारा। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच प्रयागराज व लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज की टीम ने 14-06 से सफलता प्राप्त की। प्रयागराज की ओर से चन्दा पाण्डेय 6 गोल, अंजली ने 04 गोल किया। चन्दा पाण्डेय के बेहतरीन गोल से प्रयागराज ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच अयोध्या एवं गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें अयोध्या ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में गोरखपुर को 23-22 से पराजित किया। दोनो ही टीमों ने अच्छे खेल का प्रदशर््ान किया अन्तिम 2 मिनट तक मैच बराबरी पर था दो मिनट के अन्दर अयोध्या की खिलाड़ी ने गोलकर फाइनल में प्रवेश कराया। अयोध्या के लिए अराधना ने 9 गोल व राजपति ने 6 गोल किया। गोरखपुर से मुस्कान ने 7 व अनन्या ने 5 गोल किया।क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता का हार्डलाइन मैच तथा फाइनल मैच आज खेला जायेगा।
0 टिप्पणियाँ