जौनपुर: एसओपी के तहत फार्म भरवाकर शीघ्र करें निस्तारण:डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सड़क दुर्घटना में आर्थिक सहायता को लेकर हुई समीक्षा
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हिट एंड मोटरयान दुर्घटना संबंधी बैठक गुरुवार देर सायं संपन्न हुई। बैठक में हिट एंड मोटरयान दुर्घटना के तहत पीड़ति व्यक्तियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के संबंध में चर्चा हुई। हिट एंड रन मामलो में आर्थिक सहायता के तहत घायल होने पर रू. 50 हजार एवं मृतक होने पर परिवार को रूपये 2 लाख की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिलाधिकारी ने उक्त मामलो से जुड़े आर्थिक सहायता संबंधी दावों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि हिट एंड रन मामलों में आर्थिक सहायता हेतु दावा किए जाने पर एसओपी के तहत फार्म भरवा कर आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ थाना स्तर से त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए जिससे पीड़तिों एवं उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि.एवं रा.) राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |