नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। पंवारा थाना के चितांव गाँव मे जमीन विवाद में एक किशोरी के साथ मारपीट का वीडियो वॉयरल हो रहा है। पुलिस को पीड़िता की मां द्वारा लिखित शिकायत की गयी है। घटना गुरु वार की है। पंवारा थाना के चितांव गाँव मे जमीन के विवाद में कुछ लोग एक छात्रा को मारपीट रहे है। जिसमे कुछ महिलाऐ भी शामिल है।घटना की कुछ लोग विडियो बनाते भी दिख रहे है जो सोसलमिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।चितांव गाँव निवासी सन्तोष यादव की पत्नी सुनीता यादव ने पंवारा थाना मे लिखित शिकायत करके आरोप लगाया है कि गाँव के कुछ लोगो से जमीनी विवाद है। उसकी बेटी रश्मि यादव का बाल पकडकर वे लोग मारपीट रहे है। थानाध्यक्ष पवारा आरएन चौरसिया का कहना है की वायरल वीडियो की जानकारी उन्हे नही थी।लेकिन मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ