जौनपुर: बुढ़वा बाबा मंदिर पर आयोजित हुआ भव्य देव दीपावली समारोह | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: बुढ़वा बाबा मंदिर पर आयोजित हुआ भव्य देव दीपावली समारोह   | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

11 हजार दीयों से जगमगा उठे घाट

दीप प्रज्वलन, लुभावनी रंगोलियां, सांस्कृतिक नृत्य, लेजर लाइट शो और आकर्षक आतिस्बाजियों ने मन मोह लिया

शाहगांज,जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के अवसर पर सोमवार की शाम नगर के रामजानकी बुढ़वा बाबा मंदिर पर देव दीपावली आयोजन समिति द्वारा भव्य देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बंटी, मनोज अग्रहरि, (मनोज ड्रेसेज) और विशिष्ठ अतिथि जवाहिर सेठ, नगर प्रचारक सूरज जी, विनोद अग्रहरि और रामनारायन अग्रहरि रहे।  कार्यक्रम अध्यक्ष अक्षत अग्रहरि, संयोजक विशाल साहू रहे। संचालन सैलेश नागवांसी ने किया।

सोमवार की संध्या कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली पर्व के उपलक्ष में नगर के चूड़ी मोहल्ला के निकट स्थित राम जानकी बुढ़वा बाबा मंदिर पर अतिथियों व समिति के पदाधिकारियों द्वारा 11 हजार दीयों को प्रज्वलित कर महोत्सव का सुभारंभ किया गया। जगमग दीपों से घाट जगमगा उठे। लुभावनी  लेजर लाइट शो और तड़तड़ाती आतिसबाजियों से क्षेत्रवासी रोमांचित हो उठे। वहीं प्रतियोगिता के माध्यम से प्रस्तुत उकेरी गई रंगोलीयां तो मानो जीवित हो उठी हों । स्थानीय बच्चियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य कला ने भी सभी का मन मोह लिया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वाति अग्रहरि, प्रियंका अग्रहरि रहीं, द्वितीय स्थान पर प्रिया जायसवाल तो वहीं तृतीय पर शुभ और दिशा रहें। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम शगुन जायसवाल, द्वितीय लक्ष्मी अग्रहरि और तृतीय प्राणवी जायसवाल को प्राप्त हुआ । अतिथियों जवाहिर सेठ, बंटी सिंह, मनोज ड्रेसेज, रामनारायण अग्रहरि, सूरज जी द्वारा प्रतिभागियों को मेडल दे पुरस्कृत किया गया। वहीं विनोद अग्रहरि, भरत लाल अग्रहरि, अनिल अग्रहरि और संजय बरनवाल द्वारा अन्य को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में  भुवनेश्वर मोदनवाल, राजकुमार कशेरा, आनंद अग्रहरि, संतोष ओम सेठ का सराहनीय योगदान रहा। वहीं उत्कर्ष आर्य, कौटिल्य अग्रहरि, ओमकार मिश्रा, प्रज्ञेश मोदनवाल, अभिषेक विश्वकर्मा,  आयुष जायसवाल, आलोक बरनवाल, दुर्गेश चौरसिया, आदि मुख्य रूप से सहयोगी रहे। मनोज अग्रहरि (बर्तन), संजय बरनवाल,नर्वदा आर्य, गीता देवी, किरन मिश्रा, बैजनाथ अग्रहरि, रामप्रसाद मोदनवाल, कमलेश अग्रहरि केराना, अंकित मोदनवाल, आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें