नया सवेरा नेटवर्क
बड़े पैमाने पर चल रहा था जुए का खेल
दो लाख नगदी, दर्जन भर मोबाइल पुलिस ने किया बरामद
जौनपुर। नगर के एक होटल में चल रहे जुए के अड्डे का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 11 लोगो को मौके से जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से लाखो रूपये भी बरामद हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई से दीपावली के मौके पर दांव पेंच लगाने वालों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सत्यम गेस्ट हाउस वाजिदपुर उत्तरी के एक कमरे में कई लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर नगर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे छापेमारी करके मौके से 11 अभियुक्त रिंटू गुप्ता पुत्र निहोरी गुप्ता निवासी कस्बा गौरा बादशाहपुर, सुरेन्द्र विक्रम राय पुत्र स्व. उमाशंकर राय निवासी ढालगर टोला, संतलाल निषाद पुत्र स्व. मनोहर निवासी धर्मापुर थाना गौरा बादशाहपुर, दीपक मिश्रा पुत्र स्व. बांकेलाल मिश्रा निवासी महगुपुर चौकिया धाम थाना लाईनबाजार, योगेन्द्र विक्रम सिंह पुत्र स्व. राम अवध सिंह निवासी जमैथा थाना जफराबाद, शुभम गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार निवासी पुरानीबाजार, धर्मेन्द्र चौहान पुत्र स्व. श्री राम चौहान निवासी शाह का पंजा (बाबूपुर) थाना जफराबाद, मनीष सिंह पुत्र जितेन्द्र बहादुर सिंह निवासी शेरवा थाना सिकरारा, बच्ची सोनी पुत्र रामाआसरे सोनी निवासी प्रतापगंज थाना सिकरारा, सुशील यादव पुत्र स्व. पारसनाथ यादव निवासी रासमण्डल ( रामचित्र मन्दिर गली) थाना कोतवाली, मोहम्मद रईश पुत्र स्व. अब्दुल हफिज निवासी चाचकपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर 3 ताश की गड्डी व दो लाख चार सौ रु पया नगद, 11 मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मुअसं 345/23 सार्वजनिक जुआ अधि 1867 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ