जौनपुर: सीसीटीवी का विस्तार व गृह कर माफी के लिए हुआ कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत द्वारा सीसीटीवी कैमरे का विस्तार एवं गृह कर टैक्स माफी के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन नगर के एक मैरिज हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रु कसाना कमाल फारूकी ने किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मडि़याहू पीजी कॉलेज के प्रचार्य प्रो. डॉ. सुरेश पाठक ने कहा कि नगर में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाकर नगर अध्यक्ष ने नगर को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है अब कोई भी अपराधी अराजक तत्व एवं बहन बेटियों के ऊपर बुरी नजर नहीं रख सकता है। कहा कि नगर अध्यक्ष नगर के विकास में चार चांद लगाने का कार्य कर रहे हैं। नगर अध्यक्ष से नगरवासी जो अपेक्षा रखे थे उस पर वह खरा उतर रही है जिसके लिए हम उनको बधाई देते हैं। नगर अध्यक्ष के पति कमाल अख्तर फारूकी ने कहा कि हम हो अथवा हमारी पत्नी नगर के विकास में जो भी कर सकता हूं वह कर रहा हूं कमियां तो हर आदमी में है अगर थोड़ी कमियां है तो उसे कमी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने बताया कि खैरूद्दीनगंज वार्ड में 38 हाईटेक कैमरों से नगर वासियों की निगरानी किया जा रहा है। इसके अलावा चुनाव में हमारे द्वारा किए गए गृह कर टैक्स माफी के लिए इस कार्यक्रम में करीब 100 लोगों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है जो कार्यक्रम में नहीं आ सके हैं उनको उनके ही वार्ड में स्टाल लगाकर रसीद एवं प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में नगर वासियों के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था और हिंदू परिवारों के लिए वाराणसी, जौनपुर में दाह संस्कार के लिए जाने तक शव वाहिनी की भी नि:शुल्क व्यवस्था शीघ्र करूंगा। कार्यक्रम की शुरु आत नगर अध्यक्ष रु कसाना कमाल ने सीसीटीवी कैमरे की विस्तार के लिए रिमोट कंट्रोल से एलसीडी टीवी को चालू किया। उसके बाद इं. रणजीत मौर्य ने एक-एक घर एवं रास्ते को सीसीटीवी में दिखाया। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष कमला प्रसाद साहू, रिंकू सभासद, नितेश सेठ पूर्व सभासद, राजेंद्र सोनकर ''गुंडा'' सभासद, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान यादव, रहमत खां, सभासद इजहार अहमद गुड्डू, स्वामीनाथ चौहान, ओम प्रकाश साहू, श्याम मिश्रा, विनय कुमार सिंह झगड़ु, गुलजारीलाल चौहान, रविंद्र सिंह, डॉ. शिवाकांत तिवारी राजकुमार मिश्रा, वैश्य फारूकी समेत तमाम नगर वासी एवं महिला नगरवासी मौजूद रहे।