जौनपुर: ग्राहकों का विश्वास हमारे लिए सबसे बड़ी पूंजी:विनीत सेठ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गहना कोठी फर्म की प्रदर्शनी में जमकर हुई खरीदारी
8 नवंबर तक चलेगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी
जौनपुर। गहना कोठी फर्म की कोतवाल के सामने व सदभावना पुल के समीप स्थित शाखा में सोमवार को तीन दिवसीय प्रदर्शनी की शुरूआत हुई। पहले दिन सोमवार को ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। यह प्रदर्शनी 8 नवंबर तक चलेगी। प्रदर्शनी में आधुनिक फैशन सहित हर वेरायटी के आभूषण रखे गये हैं। सोने के साथ साथ डायमंड के भी तरह तरह के फैशनिक आभूषण शोरूम में उपलब्ध हैं। इस मौके पर गहना कोठी संस्थान के संचालक विनीत सेठ ने कहा कि हर तरह के ग्राहकों की जेब को देखते हुए मंहगे और सस्ते दोनों तरह के आभूषण उपलब्ध है ताकि शोरूम में आने वाला कोई भी ग्राहक अपने आर्थिक स्थिति को देखते हुए अपने हिसाब से खरीदारी कर सके। उन्होंने कहा कि ग्राहकों का लम्बे समय से विश्वास संस्थान के प्रति बरकरार है। यह हमारे लिए सबसे बड़ी पूंजी है। शत प्रतिशत शुद्धता की गारंटी संस्थान का मुख्य लक्ष्य है यही कारण है कि पूरे पूर्वांचल से संस्थान में आभूषण खरीदने के लिए ग्राहकों का आवागमन होता है। इस मौके पर विशाल सेठ, विपिन सेठ सहित गहना कोठी परिवार के कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।