नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तियरी गांव में रविवार को देर शाम धीरेंद्र यादव 28 वर्ष पुत्र खेताऊ यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार शाम को किसी ने फोन कर उसे बुलाया। दो घंटे बाद एक बाइक पर दो लोग उसे बेहोशी की हालत में बैठाकर घर लाये। यह कहकर कि शराब अधिक पी लिया है। घर के बाहर उसे लिटाकर चले गये। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ