नया सवेरा नेटवर्क
गांव में नहीं ब्लॉक पर मिलते हैं प्रधान
डोभी जौनपुर। शासन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत भले ही सभी अधिकार पंचायतों को दिए गये हैं किंतु जादातर ग्राम पंचायतें आज भी सेक्रेटरी केनिजी गाइडलाइन से चल रहीं हैं। प्रधान अपने अधिकार व कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से नही करते हैं। जनता जिस उत्साह से उन्हें चुनती है,प्रधान बनते ही वें लोग उसी जनता को परेशान करने लगते हैं। जी हां डोभी ब्लाक के दर्जनों प्रधान ऐसे हैं जो सौभाग्य से चुनाव जीतकर प्रधान बनें हैं। माननीय बनने का शौक पूरा होते ही वे सारा दिन सिर्फ ब्लॉक की परिक्रमा करने में बीता देते हैं। जबकी शासन द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीकरण से लगायत खतौनी पात्र लाभार्थियों की सूची, सरकारी योजनाओं की जानकारी, परिवार रजिस्टर की नकल, पात्र गृहस्थी सहित विधवा, वृद्धा, दिव्यांग, पेंशन के लिए आवेदन, मनरेगा जाबकार्ड, आवास की सूची में नाम सम्लित करवाने हेतु बाकायदा सभी ग्राम पंचायतों में मिनी सचिवालय का निर्माण कराकर उसे कंप्यूटरीकृत करने के लिए इंटरनेट से जोड़ा गया है। वहां पंचायत सहायक, बीसी सखी, किसानिमत्र, सचिव, लेखपाल व प्रधान सभी के बैठने व काम करने की व्यवस्था की गयी है। किंतु विडंबना यह है कि ग्राम सचिवालयों पर हमेशा ताला बंद रहता है। ऐसी स्थिति में प्रधानों से छोटे मोटे कार्यों व प्रमाणपत्रों पर हस्ताक्षर व मुहर लगवाने के लिए ग्रामीणों को गांव में नही ब्लॉक पर जाना पड़ता है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम सचिवालय पर सचिवों को रात्रि निवास के लिए वहां पानी व शौचालयों का निर्माण भी कराया गया। किंतु यहां बनें अपने कक्ष में बैठने की बजाय अधिकांश सेक्रेटरी व प्रधान ब्लाक में ही दिनभर जमे रहते हैं। लोग कहते हैं , गांव में बनें ये मिनी सचिवालय सिर्फ सफेद हाथी बने हुये हैं। कुछ एक को छोड़ दिया जाय तो डोभी ब्लाक के हरिहरपुर, रसडा, अवहदपुर, हटवा, ककरापार, बहिरि, पतरही, बीरीबारी, बरौटी, करनेहुआ, मझीली, मारिकपुर, कछवन, चंदवक, बिहद्दर, सहित मुख्यालय के दर्जनों मिनी सचिवालय अपने निर्माणकाल से ही बंद पड़े हैं। विडंबना यह है कि जहां एकओर डबल इंजन की सरकार जोर लगाकर विकास की रेल पटरी पर दौड़ाना चाह रही है। वही दूसरी ओर जिम्मेदारों की लापरवाही सरकार की उम्मीदों पर पानी फेर रही है। ऐसेमें कहा जा सकता है कि शासन की मंशा चाहे जो हो किंतु ग्रामपंचायत को प्रधान जी अपने मन से चलाएंगे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ