जौनपुर: पुलिस हिरासत से वृद्ध आरोपी फरार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मारपीट का एक 65 वर्षीय वृद्ध आरोपी पुलिस के जवानों को चकमा देकर आरक्षी की अभिरक्षा से फरार हो गया। इस मामले में एसपी ने कठोर कदम उठाते हुए एक कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया तथा पीआरडी जवान के विरु द्ध कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भेजा गया है। सीओ सदर एसपी उपाध्याय ने बताया कि दीवानी न्यायालय के जेएम प्रथम कोर्ट से तेजीबाजार थाना के नोखई बिन्द पुत्र रामदुलार बिन्द उम्र 65 वर्ष के विरु द्ध धारा 323,325,504 और 506 के अंतर्गत गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। इस आरोपी कल तेजी बाजार पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके 2 बजकर 23 मिनट पर थाने पर ले आयी उसके बाद उसे न्यायालय भेजने के लिए मेडिकल कराने के लिए नौपेड़वा सीएससी पर ले जाया गया जहां से आरोपी पेशाब करने का बहाना करके पुलिस हिरासत से फरार हो गया। कास्टेबल पवन पाण्डेय की तहरीर पर थाना बक्शा पर नोखई बिन्द के विरु ध्द मुकदमा पंजीकृत किया गया है। लापरवाही के आरोप में कांस्टेबल पवन पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक ने निलम्बित कर दिया। पीआरडी राकेश कुमार के विरूद्ध रिपोर्ट पीआरडी विभाग को प्रेषित की गई।