नया सवेरा नेटवर्क
करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धिकपुर में स्थित एक निजी स्कूल के सामने से स्कूल में बच्चों को लेने आए अभिभावक की बाइक शुक्रवार की दोपहर अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया। अभिभावक ने थाने पर तहरीर देकर खोजबीन की गुहार लगाइ है। जानकारी के अनुसार जंगीपुरखुर्द गांव का निवासी कमलेश कुमार रोज की तरह शुक्रवार दोपहर अपनी बाइक से सिद्धिकपुर स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को लेने आया हुआ था जब वह बाइक गेट के पास खड़ी करके स्कूल के अंदर प्रवेश किया इसी दौरान किसी ने उसकी बाइक गायब कर दी। जब वह बच्चों को लेकर स्कूल से बाहर निकाला तो बाइक नहीं मिली लोगों से पूछताछ करने के बाद भी बाइक का कुछ आता पता ना चल सका। थक हारकर कमलेश ने सरायख्वाजा थाने में तहरीर देकर खोजबीन की गुहार लगाई है।
|
Ad |
|
Advt. |
|
Advt.
|
0 टिप्पणियाँ