मुंबई: श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में गोवर्द्धन पूजा एवं अन्नकूट संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। सांताक्रूज पूर्व के वाकोला स्थित श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में गोवर्द्धन पूजा एवं अन्नकूट संपन्न हुआ। ध्यानयोगी श्री 1008 ॐ दास महाराज के मार्गदर्शन में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की उपस्थिति थी। इस मौके पर पूर्व सांसद संजय निरुपम, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, भाजपा नेता सुहास आडिवरेकर, अशोक सिंह, जयप्रकाश सिंह, शिवजी सिंह, संदीप सिंह, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, ब्रिजेश मौर्या, रियाज मुल्ला, सुभाष गायकवाड, रत्नाकर शेट्टी, संदीप येजरे उपस्थित थे।