मुंबई: कविता संग्रह अशोमन का विमोचन | #NayaSaveraNetwork
नवी मुंबई। पनवेल तालुका में मुम्बई-गोवा मार्ग स्थित ग्रीन मेडोज़ हाउसिंग सोसायटी के हाल में सुप्रसिद्ध कवि राजेश राजभर के कविता संग्रह अशोमन का विमोचन किया गया। विमोचन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि उत्तर भारतीय विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी ने कहा कि कवि राजेश राजभर ने इस पुस्तक में वैश्विक बीमारी कोरोना से बेहाल प्रवासियों की पीड़ा दर्द को बहुत ही मार्मिक ढंग से पेश किया है।
कोरोना काल में जब लोग सोसायटियों में खेलों के माध्यम से समय व्यतीत कर रहे थे, उस समय राजेश राजभर पुस्तक को आकार देने में जुटे रहे। उन्नाव के पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि मुम्बई में भी अपने लोग व्यवसाय नौकरी के साथ साहित्य के क्षेत्र में अपना डंका बजा रहे हैं।
इस समय उद्योगपति एमपी मिश्र, पत्रकार राकेश पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर शुक्ला आनन्द पांडेय, विजयराज शर्मा, राजेश राजभर, दीपक नेगी, विश्वजीत बैरागी, अजय विश्वकर्मा, अमित माने, उदयराज शर्मा, दिगंबर सलगर, श्रीकांत पवार, स्वप्निल शेवटे, संजीव श्रीवास्तव, आशा राजेश राजभर, प्रवीण चव्हाण आदि उपस्थित थे।