नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कालीकुत्ती मोहल्ले के गंगा दोहरा गली में डॉ. राकेश श्रीवास्तव के मकान के पास अमृत योजना के तहत डाली गई सीवर लाइन के चैंबर के बगल मिट्टी धँसने से लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नही है। ऐसा नही है कि केवल एक ही चैंबर के पास सड़क धँसी है बल्कि पूरी गली का यही हाल है। दो नवंबर की रात लगभग 8 बजे एक युवक की बाइक इस चैंबर में जा धँसी। ये तो गनीमत रही कि उसे चोट नही लगी और कोई बड़ा हादसा नही हुआ।
दरअसल 2 माह से इस गली में सीवर पाइप बिछाने व चैंबर बनाने का कार्य किया जा रहा था। जिसमें एक सप्ताह पूर्व ही अभी काम बंद हुआ है फिर भी काम अभी अधूरा ही है क्योंकि लोगों के घरों से निकलने वाली नाली के पाइप को मेन चैंबर से जोड़ने वाले छोटे चैंबर को अभी तक नही बनाया गया है। छोटा चैंबर न बनने की वजह से सड़क पर इंटरलॉकिंग ईंट भी अभी तक नही लगाई जा सकी है जिससे लोग गड्ढे व उभड़-खाबड़ रास्ते पर चलने को मजबूर है। वही जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषद के खिलाफ स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ