नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मुंबई पुलिस के खिलाफ एक करवाई का वातावरण तैयार करने को लेकर उर्फी जावेद पर ओशिवारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। मामले में आईपीसी की धारा 171, 419, 500 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोप है कि उर्फी ने अपने ही साथियों से वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पक़र डाला और यह दिखाने की कोशिश की कि छोटे कपड़े पहनने पर मुंबई पुलिस कार्रवाई करती है। जिसके बाद चुकी वीडियो ओशिवारा में शूट किया गया था इसलिए ओशिवारा थाने में उर्फी जावेद और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जनक़्क़री के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी जावेद कम कपड़े पहने हुए दिखाई देती है और इसपर दो महिला पुलिस का ड्रेस पहनकर आती हैं जिसमें एक पुरुष भी पुलिस के ड्रेस में दिखाई देता है और उर्फी को कम कपड़े पहने के जुर्म में थाने में ले जाने की बात करता है। इसीके बाद पुलिस हरकत में आई मामले की जांच की और एफआईआर दर्ज किया गया।
Ad |
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ