नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। आलमबाग थाने के पास सड़क किनारे खड़ी बस में अचानक धुंआ उठने के बाद आग की लपटे निकलने लगी। इस दौरान सड़क से गुजर रहे पैदल लोगों और वाहन सवारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बस में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
10 मिनट गुजर जाने के बाद फायर टीम पहुंची। तब तक बस का आधे से ज्यादा हिस्सा आग का गोला बन गई। मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यह बस परिवहन निगम की है। पर, जानकारी के मुताबिक यह बस प्राइवेट बस आपरेटर की है। जोकि अनुबंध पर संचालन की अवधि समाप्त हो चुकी है।आग की घटना के बाद कोई जनहानि नहीं हुई।
AD |
Ad |
0 टिप्पणियाँ