लखनऊ: बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। कानपुर रोड स्थित सीएमएस में अन्तरराष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड जियोफेस्ट इंटरनेशनल में हिस्सा ले रहे छात्रों ने सभी को मिलजुलकर पर्यावरण संरक्षण का प्रयास करना चाहिए। प्रकृति से सामन्जस्य बनाये रखने में ही सभी की भलाई है। 

छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। सोमवार को समारोह का उदघाटन पर्यावरणविद स्वामी प्रेम परिवर्तन पीपल बाबा ने किया। पीपल बाबा ने कहा कि पर्यावरण की शिक्षा भावी पीढ़ी को बचपन से ही दी जानी चाहिए। इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम व पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ रखने की भावना जागृत होगी।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें