मुंबई: नवकुंभ के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन | #NayaSaveraNetwork.

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वाधान में विगत एक सप्ताह से स्थापना दिवस के उपलक्ष में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसका आयोजन संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम श्रीवास्तवी,अनिल कुमार राही अध्यक्ष एवं सह संस्थापक,धीरेंद्र वर्मा धीर सचिव, दिवाकर सिंह-कोषाध्यक्ष,सीमा नयन-उप सचिव, रामप्यारे सिंह रघुवंशी उपाध्यक्ष, संयोजक नूतन सिंह कनक, सह संयोजक ममता सिंह अनिका, संरक्षक ममता राजपूत हीर ने किया।मंच का संचालन प्रीतम श्रावस्तवी, नूतन सिंह कनक, योगेश बहुगुणा योगी ने किया।

उक्त जानकारी संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने दी। आमंत्रित साहित्यकारों में इंदिरा पूनावाला शबनम पुणे, डॉ निर्दोष कुमार प्रेमी शिकोहाबाद उत्तर प्रदेश, प्रो. सरिता दास भट्टाचार्य नासिक, करुणा दुबे किर्ति जबलपुर, विद्या सराफ पुणे, डीएम गुप्ता नवी मुंबई, नंदकुमार मिश्रा आदित्य पुणे, कल्याणी झा कनक रांची झारखंड, डॉ. अनीता रमेश जठार भाई,संजय परंगाई संजय नैनीताल उत्तराखंड, बाल कवियों में तेजस सिंह आज की उपस्थिति सराहनीय रही। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने अपनी कविताओं से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। अंत में संस्थापक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान पत्र देकर सभी साहित्यकारों को सम्मान किया।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ