जौनपुर: तिलकधारी सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज के बालिका विद्यालय परिसर में संस्थापक तिलकधारी सिंह की प्रतिमा का अनावरण उनके पौत्र प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। अनावरण के उपरांत छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रकाश सिंह ने कहा कि आज हमारे दादा जो इस विद्यालय के संस्थापक हैं। उनके पुण्य प्रताप से टीडी इंटर कॉलेज के छात्र शिक्षा प्राप्त करके देश-विदेश में अपना और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं इसलिए हम सभी के लिए गौरव की बात है।
प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह का ने कहा कि जब मैं विद्यालय में प्रधानाचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया तो उसी दिन रात मुझे स्वप्न में आकर संस्थापक जी ने कहा कि आपको कुछ करने लिए बुलाया हूं तो मन में तुरन्त विचार आया कि संस्थापक जी के मूर्ति की स्थापना विद्यालय के बालिका परिसर में होनी चाहिए। जिसको विद्यालय के स्टाफ के सभी सदस्यों ने मिलकर के सहयोग से प्रतिमा का स्थापना कराया। आज उसके अनावरण के उपरांत विद्यालय में दीपावली जैसा माहौल हो गया है जो हम लोगों के लिए गौरव की बात है। अनावरण के उपरांत मुझे आत्म सन्तोष हुआ।
इस अवसर पर प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह, अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह, वानर सेना के अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, तिलकधारी महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने विचार रखें। इसके पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डा. प्रीति उपाध्याय के निर्देशन में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत तथा कुल गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बिन्द प्रताप सिंह, उप प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह, डॉ. राधेश्याम सिंह एडवोकेट, वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य, विनोद राय, सुभाष सिंह, जयप्रकाश सिंह, सत्येंद्र सिंह बबलू एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।