जौनपुर: समाजसेवी विजय ने किया नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा द्वितीय घनश्यामपुर, बदलापुर में मुख्य अतिथि रेनू तिवारी पत्नी विजय तिवारी के द्वारा अपने माता स्व जड़ावती देवी पत्नी स्व. राधेश्याम तिवारी की स्मृति में एक कक्ष बनवाकर उसका उद्घाटन के किया। विद्यालय के प्रति इनका इतना स्नेह है कि ये प्रत्येक वर्ष अपने विद्यालय के सभी अनाथ, अतिगरीब, दिव्यांगों को बैग, मोजा, स्वेटर आदि देते है।
उन्होंने कहा कि इस कमरे को मैं हाईटेक कमरे का रूप दूंगा जिससे हमारे क्षेत्र के बच्चो को इसकी सुविधा नजदीक में मिलती रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ शुक्ला ने किया। प्रबंधक अजय सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर रामकीर्ति दुबे, राधेकृष्ण तिवारी, रानी पांडेय, नीरा शुक्ला, रायसाहब तिवारी, लालता प्रसाद शुक्ला, शीतला प्रसाद दुबे, जनार्दन सिंह (पूर्व प्रधान) वरुण सिंह एवं प्रेमप्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह ने किया।