जौनपुर: डीडीएस ग्रुप ने जरूरतमंदों को बांटे कपड़े | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर स्थित डीडीएस ग्रुप के बैनर तले "उड़ान उम्मीदों की" मंच से मीरपुर स्थिति मुसहर बस्ती में सर्दी से बच्चे बड़े व बूढ़े अपने को बचा सके इसके लिए उन्हें लोगो एकत्रित कर कपड़े बांटे गए साथ ही संस्था के द्वारा बस्ती में रह रहे लोगो को दिया। वहीं बच्चे को पटाखे बनते गए जिससे वे भी इस दिवाली खुशियां मां से अपना घर रौशन कर सके और बच्चे एक पटाखे के लिए तरस रहे हो उनकी दिवाली भी रौशन हो कोशिश करें।
संस्था संचालिका ने कहा यूं तो आपने घर पर दिए हर दिवाली सभी लोग मनाते है अपने पर इस दिवाली अपने बगल में देखे कोई बिना दिए के दिवाली मानने से वंचित रह गया है। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक दिलरुबा परवीन, महरूबा परवीन, रूबी यादव, बबिता निषाद नाहिद परवीन, संस्था संचालिका ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।