दिवाली की भीड़ को देखते हुए सेन्ट्रल रेलवे इस रूट पर चलाएगी 9 स्पेशल ट्रेनें | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। दिवाली का त्योहार शुरू हो गया है और यात्री लक्ष्मी पूजन और भाऊबीज मनाने के लिए गांव जाने के लिए स्टेशनों पर भारी भीड़ मचाने शुरू कर दिए हैं। इसी मामले को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. सेंट्रल रेलवे की ओर से 9 और स्पेशल ट्रेनें जारी की जाएंगी. ये ट्रेनें नागपुर से सीएसएमटी, सीएसएमटी से दानापुर के बीच चलेंगी। ऐसे में इस रूट के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. सेंट्रल रेलवे के मुताबिक गुरुवार रात को नागपुर से मुंबई के लिए एक स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी. यह ट्रेन 16 नवंबर को रात 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.40 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.

ट्रेन वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, ठाणे और दादर पर रुकती है। वहीं सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन को मुंबई से दानापुर के लिए रवाना किया जाएगा. यह ट्रेन 18 और 25 नवंबर को सुबह 11.5 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी यात्रा के लिए, ट्रेन 19 और 26 नवंबर को शाम 4:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4:30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

सीएसएमटी-दानापुर ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. से होकर गुजरती है। दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन, बक्‍सर और आरा स्‍टेशनों पर स्टॉपेज मुहैया कराया गया है. सेंट्रल रेलवे ने बताया है कि स्पेशल ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन की सुविधा है.

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ