नया सवेरा नेटवर्क
दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर रविवार को एक महिला ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हम महिला की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि महिला की आयु 40 वर्ष होगी। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घटना राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन की डाउन दिशा वाले प्लेटफॉर्म पर अपराह्न करीब एक बजे हुई। इससे कुछ मिनटों के लिए मामूली व्यवधान हुआ।
0 टिप्पणियाँ