हिंदी भाषियों ने मुंबई को सॅंवारने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: डॉ. यदुवंशी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। हिंदी भाषियों ने मुंबई को सजाने सॅंवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हिंदीभाषी जहां भी रहते हैं अपनी मेहनत और लगन के बल पर उस इलाके उच्च शिखर तक पहुंचाने का काम करते हैं। उक्त विचार मुंबई दौरे पर आए प्रख्यात साहित्यकार डॉ ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने चंद्रवंशी यदुकुल महासंघ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुंबई स्थित बोरा बाजार सीएसटी में व्यक्त किया। संचालन करते हुए समाजसेवी लालू यादव ने कहा कि जब भी समाज के किसी तबके के साथ अन्याय होता है तो साहित्यकार व पत्रकार लेखनी के माध्यम से उसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का काम करते हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी दयाशंकर यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जय प्रकाश यादव, रणजीत सिंह, ओमप्रकाश यादव, अखिलेश यादव, मोतीलाल,आरबी यादव, दुर्गा प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।