आप के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर ईडी के छापे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री के ठिकानों पर ईडी ने गुरुवार की सुबह छापा मारा है। केजरीवाल की पेशी है और पेशी के पहले ही केजरीवाल सरकार के मंत्री राज कुमार आनंद पर ईडी की छापेमारी चल रही है। आप मंत्री राजकुमार आनंद के घर के भीतर ईडी की टीम मौजूद है और बाहर सुरक्षा बल मौजूद हैं।
दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। आज सुबह से ही सर्च जारी है। उनसे जुड़े 9 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं।