दिवाली के त्योहार में घर पर ही करें फेशियल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दिवाली में सजना संवरना तो सबको अच्छा लगता है. महिला-पुरुष हर कोई फेस्टिवल के लिए तैयार होने के लिए आउटफिट्स से लेकर फुटवियर यानी हर चीज का ध्यान रखते हैं. कपड़ों और मेकअप के साथ अगर स्किन ग्लोइंग नजर आए तो लुक में चार चांद लग जाते हैं. स्किन केयर में लोग गलतियां करते हैं. इसलिए त्योहार से एक दिन पहले कुछ चीजें करके दिवाली पर इंस्टेंट ग्लो पाया जा सकता है. खास बात है कि इसके लिए आपको पार्लर में महंगे ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं है.
- यहां हम आपको किचन में मौजूद कुछ चीजों से स्टेप बाय स्टेप फेशियल बता रहे हैं।
क्लींजिंग
दूध को सबसे बढ़िया होममेड क्लींजर माना जाता है. ये बिना नुकसान पहुंचाए स्किन की डीप क्लीनिंग में कारगर है. एक बर्तन में टोन्ड मिल्क लें और फिर रूई की मदद से स्किन को साफ करें. स्टेप में भूल से भी स्किन को रगड़ने की गलती न करें. इस पहले स्टेप में ही आपकी स्किन की डीप क्लीनिंग हो पाएगी.
एक्सफोलिएशन
स्किन को एक्सफोलिएट करने से पोर्स में मौजूद गंदगी रिमूव हो पाती है. किचन में मौजूद कॉफी और शहद से आप स्क्रबिंग के स्टेप को फॉलो कर सकती है. अगर शहद सूट नहीं करता है तो इसकी जगह आप नींबू का यूज कर सकती हैं. एक बर्तन में इन चीजों को मिलाएं और फिर उंगलियों से चेहरे पर स्क्रब करें.
स्टीम
आंगन में रखी तुलसी के पत्तों की भाप स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. स्टीम से पोर्स खुल पाते हैं और गंदगी ठीक से बाहर निकल पाती है. स्टीम का पानी बनाते वक्त इसमें तुलसी से पत्ते डाल लें. इसके बाद स्टीम लें लेकिन ध्यान रहे कि आपको सिर्फ 2 मिनट से ज्यादा न लें.
फेशियल
फेशियल क्रीम बनाने के लिए दही, कस्तूरी हल्दी का पाउडर, गुलाब जल और नींबू के रस को मिलाएं. इस होममेड फेशियल क्रीम के कई बेनिफिट्स हैं. इसकी चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें.
मॉइस्चराइजर
हर स्किन केयर रूटीन के आखिर में मॉइस्चराइजर जरूर लगाना चाहिए. घर पर फेशियल कर रही हैं तो आप एलोवेरा और विटामिन ई कैप्सूल से बने मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. कम से कम 10 घंटे तक चेहरे पर फेस वॉश या किसी दूसरे प्रोडक्ट का यूज न करें.


%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20A%20to%20Z%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)