बरेली: मानव सेवा क्लब ने दीपदान करके शहीदों को दी श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का प्रारंभ गुरुवार को रोटरी भवन में दीपदान और शहीदों को समर्पित गीतों से प्रारंभ हुआ। सबसे पहला दीप कारगिल युद्ध में शहीद हुए पंकज अरोरा के पिता श्याम सुंदर अरोरा एवं मां प्रेम लता अरोरा ने प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात मधु वर्मा द्वारा प्रस्तुत "ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी" से गीतों भरी शाम का प्रारंभ हुआ। 'वतन पर जो फिदा होगा अमर वह नव जवां होगा' शकुन सक्सेना की जोरदार प्रस्तुति से सभागार भावमय हो गया। अरुणा सिन्हा, किरन प्रजापति, कल्पना सक्सेना, प्रकाश चंद्र, मुकेश सक्सेना, अनूप जायसवाल, शोभा सक्सेना, रश्मि सक्सेना, कविता अरोरा, जितेंद्र सक्सेना, सुधीर मोहन, दीप्ति सक्सेना, निधि मिश्रा, मीरा मोहन, इन्द्र देव त्रिवेदी ने भी देशभक्ति के गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी तो तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गुंजायमान हो गया। बालक समर्थ ने रामधुन गाकर राममय वातावरण बनाया।

शहीदों के परिजनों को शाल और स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉ. आर. पी. सिंह, विशिष्ट अतिथि कैप्टन जसवंत सिंह भाकुनी, जी.एस. मेहरा, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, सत्येंद्र सक्सेना ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में निर्भय सक्सेना, एएल गुप्ता, जितेंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा आदि उपस्थित रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ