छह देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किये | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। छह देशों के राजदूतों तथा उच्चायुक्तों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किये। राष्ट्रपति ने आयरलैंड, बोस्निया और हर्जेगोविना, आर्मेनिया, मलेशिया, माली और मार्शल द्वीप समूह के राजदूतों और उच्चायुक्तों का परिचय पत्र स्वीकार किया। राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिकों में आयरलैंड के राजदूत केविन केली, बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत हारिस ह्र्ले , आर्मेनिया के राजदूत वाहगन अफ़ियान, मलेशिया के उच्चायुक्त मुज़फ़्फ़र शाह बिन मुस्तफ़ा, माली के राजदूत ब्रिगेडियर जनरल फेलिक्स डायलो और मार्शल द्वीप के राजदूत अलेक्जेंडर कार्टर बिंग शामिल हैं।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें