जौनपुर: 5 दिवसीय मां लक्ष्मी पूजनोत्सव 10 नवम्बर से | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के बैनर तले जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों तक मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं श्री गणेश पूजनोत्सव का शुभारम्भ 10 नवम्बर दिन शुक्रवार को धनतेरस के दिन से होगा। इस 5 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन 14 नवम्बर दिन मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ होगा। इस आशय की जानकारी महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। इसी क्रम में महासमिति के महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि धनतेरस के दिन से जगह-जगह बनाये गये पूजन पण्डालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन नगर के नखास में गोमती नदी के तट पर बने शक्ति कुण्ड में होगा। महासमिति से सम्बद्ध 6 दर्जन से अधिक प्रतिमाएं पूजन पण्डाल तक पहुंच गयी हैं जिनकी प्राण-प्रतिष्ठा 10 नवम्बर को होगा। 

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें