नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कायस्थ समाज के आराध्य देवता भगवान श्री चित्रगुप्त जी पूजन उत्सव के पावन पर्व पर 15 नवंबर को कायस्थ समाज द्वारा एक भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने बताया कि 15 नवम्बर बुधवार को श्री चित्रगुप्त जी भगवान की भव्य शोभायात्रा टाउन हॉल से निकाली जाएगी। शोभायात्रा कोतवाली चौराहा से चहारसू चौराहा ओलंदगंज होते हुए श्री चित्रगुप्त मन्दिर रु हट्टा पर समाप्त होगी।शोभायात्रा में जिले की समस्त कायस्थ सभाएं शिरकत कर रही है। महासमिति के अध्यक्ष ने समस्त कलमकारों का आवाहन करते हुए कहा कि जो भी शिक्षित समाज है उसे चित्रगुप्त जी की आराधना करना चाहिए एवं उनके शोभायात्रा में सम्मिलित होना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ