गर्लफ्रेंड को तंग करता था युवक, गुस्साए आशिक ने उतारा मौत के घाट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। मैदानगढ़ी इलाके में महिला मित्र को परेशान करने पर एक नाबालिग ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कार मैकेनिक गंगाराम उर्फ संजय उर्फ खांडू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर वारदात में शामिल नाबालिग को पकड़ लिया है। जांच में पुलिस को पता चला कि नाबालिग पर पहले से छह मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि संजय उसकी महिला मित्र को परेशान करता था। इसी के चलते उसने उसकी हत्या कर दी। दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि सोमवार को अस्पताल से चाकू से घायल एक व्यक्ति के संबंध में पीसीआर काल के माध्यम से सूचना मिली।